नई दिल्ली। केंद्र सरकार का प्रस्ताव किसान संगठनों ने ठुकरा दिया है उन्होंने कहा है कि अगर सरकार की ओर से नया प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने घोषणा की कि जो सरकार की ओर से प्रस्ताव आया है उसे हम पूरी तरह से नामंजूर करते हैं। अगर सरकार कोई दूसरा प्रस्ताव भेजती है तो हम उसके बारे में विचार करेंगे। किसान नेता शिव कुमार ने कहा कि कल जो अमित शाह जी के साथ जो बैठक हुई, उसमें तोमर जी ने पिछली 5 बैठकों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि हम इस फिर से चर्चा करते हैं कि इसमें क्या विसंगतियां हैं। हमने कहा कि हम इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया तो हमने कहा कि अगर आप अध्यादेश से पहले चर्चा किए होते थे तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। प्रस्ताव जो आया उसमें गोलमोल बात है। सरकार ने प्रस्ताव में सब किया जाएगा, किया जाएगा लिखा है, यह नहीं बताया कि कैसे किया जाएगा।
सरकार ने अपनी ओर से किसानों को प्रस्ताव भेजकर आंदोलन को खत्म करने की अपील की थी। गौरतलब है कि किसानों का आंदोलन 14वें दिन में प्रवेश कर गया है।