राजनीति
सत्र कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई सरकार : अग्निहोत्री

ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि कोरोना से निपटने में विफल प्रदेश सरकार अब विधानसभा सत्र का सामना करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई । वह मंगलवार को ऊना सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है। सरकार ने अब खुद मान लिया कि हम नाकाम हो गए हैं और सत्र भी नहीं करवा सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित सभी प्रतिनिधि सत्र के आयोजन करवाने के पक्ष में थे। केवल सत्र के स्थान के चयन के लिए सरकार को निर्णय लेना था। उऩ्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को कोविड की आग में झोंक दिया है।