देश-दुनिया
अच्छी खबर : भारत में इतने दिन में मिल सकती है देसी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन फाइजर के इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। यह अगले सप्ताह से जनता के लिए उपलब्ध होगी। इस बीच भारत में भी दिसंबर के अंत तक या जनवरी के शुरू में देसी वैक्सीन मिलने की संभावना है।
एम्स दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि उन्हें आशा है कि इस महीने के आखिर से लेकर अगले महीने के शुरू में कोविड-19 वैक्सी के आपात उपयोग की मंजूरी मिल सकती है। गुरेलिया ने कहा कि हमारे पास ऐसी वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अंतिम स्टेज में हैं। उम्मीद है कि भारतीय नियामक इसके इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे देगी। इसके बाद हम लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात को साबित करने के लिए ज्यादा डेटा है कि ये वैक्सीन सेफ है। वैक्सीन सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया गया है।