देश-दुनिया
अच्छी खबर : देश में कोरोना की रिकवरी दर 94.03 प्रतिशत, इतने मरीज हो गए ठीक
नई दिल्ली।पिछले 24 घंटों में भारत में 43,062 रोगी ठीक हुए हैं। इस तरह पिछले पांच दिन से प्रतिदिन ठीक हो रहे लोगों की संख्या नए मामलों की संख्या से अधिक हो गई है।नए ठीक हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक हो जाने के कारण ठीक होने वाले रोगियों की दर आज 94.03 प्रतिशत हो गई है।कुल ठीक हुए रोगियों की संख्या 89,32,647 है। ठीक हुए रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसने आज 85 लाख के आंकड़े को पार कर लिया और अब यह 85,04,003 हो गया है।नए ठीक हुए रोगियों में से 78.35 प्रतिशत रोगी 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं।महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा रोगियों के ठीक होने का आंकड़ा दर्ज किया गया है, जो कि 6,290 है। केरल में 6,151 और दिल्ली में 5,036 रोगी एक दिन में ठीक हुए हैं।