खुशखबरी : जल्द आने वाली है कोरोना की वैक्सीन

दिल्ली। कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि अब बहुत जल्द ही कोरोना की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मार्च 2021 तक भारत में यह वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
केंद्र सरकार की मदद से बनाई जा रही भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन को अनुमान से पहले अगले साल मार्च तक लांच किया जा सकता है। पहले इस टीके को अप्रैल से जून के बीच पेश किए जाने का अनुमान लगाया गया था। भारत सरकार के एक वरिष्ठ विज्ञानी ने बताया कि वैक्सीन के आखिरी चरण का इसी माह परीक्षण शुरू हो गया है और इसे सुरक्षित और प्रभावी पाया गया है। आईसीएमआर के वरिष्ठ विज्ञानी रजनीकांत ने कहा, वैक्सीन ने अच्छा प्रभाव दिखाया है। हमें उम्मीद है कि अगले साल फरवरी या मार्च तक इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा। रजनीकांत कोविड-19 से निपटने के लिए आईसीएमआर में बनाए गए कार्यबल के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय को लेना है कि क्या तीसरे चरण के परीक्षण से पहले यह टीका लोगों को दिया जा सकता है उन्होंने कहा कि पशुओं पर पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के दौरान टीके को सुरक्षित और कारगर पाया गया है। लेकिन, जब तक तीसरे चरण का परीक्षण पूरा नहीं हो जाता, आप पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो सकते। भारत बायोटेक एक निजी कंपनी है, जो सरकार द्वारा संचालित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की मदद से कोवाक्सीन नाम से कोविड-19 के टीके का विकास कर रही है।