अच्छी खबर : भारत में 24 घंटे में 45 हजार मरीज स्वस्थ

नई दिल्ली। देश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 45,333 दर्ज की गई, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या में 7,004 मामलों की शुद्ध कमी सुनिश्चित हुई।कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक होने की वजह से आज इस बीमारी से ठीक होने की दर बढ़कर 93.81% तक पहुंच गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 88,47,600 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या और इसके सक्रिय मामलों के बीच का अंतर, जो लगातार बढ़ रहा है, वर्तमान में 84,00,648 है यानी सक्रिय मामलों का 19.8 गुना है।इस बीमारी से ठीक होने वाले नए मामलों में दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का 76.94% का योगदान है।कोविड से 6,325 लोगों के ठीक होने के साथ ही दिल्ली में सबसे बड़ी संख्या में रिकवरी दर्ज की गई। केरल ने 5,861 दैनिक रिकवरी दर्ज की,जबकि महाराष्ट्र मेंएक दिन में 4,362 लोग इस बीमारी से ठीक हुए।