कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

अच्छा-भला दिखने वाला व्यक्ति भी हो सकता है कोरोना संक्रमित, इसलिए ये कराएं

खबर को सुनें

कुल्लू। शिक्षा व भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस के व्यवहार का अभी तक ठीक से पता नहीं चल पाया है और अच्छा-भला दिखने वाला व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव हो सकता है। ऐसी स्थिति में खुले में घूम रहे कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति जिनमें कोई भी लक्षण नहीं हैं, दूसरे व्यक्तियों को संक्रमित कर सकते हैं। यही नहीं, अपने घर परिवार में बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों व बच्चों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वयं अपनी कोविड.19 सैंपलिंग के लिए आगे आएं। ऐसा करने से आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके प्रियजन भी संक्रमित होने से बच जाएंगे।गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला के प्रत्येक चिकित्सा खण्ड स्तर पर सैंपल लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टीमों का गठन किया गया है। अनेक बार लोग सैंपल लेने वाली टीमों से बचने का प्रयास करते हैं जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अगले 15 दिसम्बर तक बहुत अधिक है। इसलिये जिला में हर रोज 500 के करीब सैंपल एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पाॅजिटिव मामलों की दर में काफी कमी रिकार्ड की गई है। लोग एहतियात बरत रहे हैं। मास्क का सभी लोग प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विवाह-शादी अथवा अन्य सार्वजनिक समारोहों में 50 ही लोगों की अनुमति दी है और इसका कड़ाई के साथ पालन किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button