नौकरी/युवा

JOB: हिमाचल में यहां हो रही 435 पदों पर भर्ती, एक क्लिक में पढ़े पूरी डिटेल

खबर को सुनें
सोलन/शिमला। जिला रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज़ 31  Parallel IT, शिमला, हिमाचल प्रदेश में एसोसिएट (महिला/पुरूष) के 100 पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए है, जिसमें प्रति माह आय 8 हजार से 14 हजार तक या इससे भी अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट तथा आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 30 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे 31  Parallel IT and BPO solutions Below Hettvik Supermart Panthaghati, Shimla में पहुंच कर इंटरव्यू दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 82787-49354, 70184-56156 तथा 98164-58463 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



सोलनः 335 पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार 29 सितम्बर को

मैसर्ज पाॅयनियर एम्ब्रोयाड्रिज लिमिटिड तथा जेगहम मेडिकल सर्विसिज प्राईवेट लिमिटिड में विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए कैम्पस साक्षात्कार 29 सितम्बर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।उन्होंने कहा कि कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मैसर्ज पाॅयनियर एम्ब्रोयाड्रिज लिमिटिड में विभिन्न प्रकार के ऑपरेटर्ज के 300 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 8वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। संदीप ठाकुर ने कहा कि जेगहम मेडिकल सर्विसिज प्राईवेट लिमिटिड में फील्ड एडवाईजर एवं फील्ड सुपरवाईजर के 35 पद भरे जानें हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं इससे अधिक निर्धारित की गई है।उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितम्बर, 2021 को सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में कैम्पस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाइल नम्बर 70189-18595, 98170-69798, 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button