घुमारवीं में विभिन्न बीमारियों को लेकर होगा मरीजों का सर्वे

घुमारवीं।स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले सिविल अस्पताल घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग में स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षको, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हिम सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा एस अभियान को सफल बनाने के लिए खंड के 68 कर्मचारियों और 145 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। शर्मा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए खंड में 146 टीम बनाई जाएगी जो घर घर जाकर लोगो का कोविड, क्षय रोग, लेप्रोसी , और गैर संचारी रोगों का सर्वे करेगी। ताकि इन रोगों से लोगो को बचाया जा सके। शर्मा ने बताया कि यह टीमें खंड के लगभग 1,13,556 लोगो का विभिन्न बीमारियों के बारे में सर्वे करेंगे।