सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सिपेट बद्दी में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023

खबर को सुनें

सोलन। सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी स्थित केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट-सेन्ट्रल इन्स्टीटयूट आॅफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी) में विभिन्न डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2023 निर्धारित की गई है। यह जानकारी संस्थान के प्रवक्ता ने दी।




उन्होंने कहा कि केन्द्रीय पेट्रोरयासन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बद्दी में 03 वर्ष के डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलाॅजी (डीपीएमटी) तथा 03 वर्ष के डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलाॅजी (डीपीटी) में प्रवेश लिया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवार 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में लेटरल एंट्री का प्रावधान भी है। लेटरल एंट्री के लिए उम्मीदवार गणित तथा विज्ञान विषयों के साथ 12वीं कक्षा अथवा सम्बन्धित विषय में आई.टी.आई उत्तीर्ण होना चाहिए।




उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 02 वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एवं टेस्टिंग (पी.जी.डी-पी.पी.टी) में प्रवेश लिया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवार के पास विज्ञान में 03 वर्ष की पूर्णकालीन डिग्री उपाधि होनी अनिवार्य है। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि संस्थान के सभी पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार http://www.cipet.gov.in/centres/cipet-baddi/diploma_admission_2023.php पर अधिक जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार मोबाईल नम्बर 91995-54078, 81497-16217, 94181-44332 तथा 89770-33373 पर भी पाठ्यक्रम तथा प्रवेश से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button