पानी के ढाई साल के बिल एक साथ थमा दिए, जनता में रोष
घुमारवीं। जल शक्ति विभाग घुमारवीं उपमंडल क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ढाई वर्ष से अधिक समय के इकट्ठे बिल थमाने से उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। गांव पनोह , कुलारु ,बल्लू आदि क्षेत्र के स्थानीय निवासियों सुमन कुमारी, चमन लाल, संजीव कुमार ,प्रवेश शर्मा, पवन सिंह, राजीव शर्मा, रामकृष्ण आदि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2020 तक के ढाई वर्ष से अधिक समय के बिल उपभोक्ताओं को एक साथ थमा दिए गए हैं उपभोक्ताओं का कहना है कि जहां बिल में देय तिथि 18 नवंबर दर्शाई गई है। जबकि यह बिल उन्हें 19 नवंबर को प्राप्त हुए जिसमें देय तिथि से पूर्व इस अवधि के लिए उपभोक्ताओं को 1170 रुपए की अदायगी करने को कहा गया है जबकि देय तिथि तक भुगतान न करने पर विलंब शुल्क के साथ 1287 रुपए का भुगतान करने को कहा गया है जो किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने विभाग से मौजूदा कोरोना काल में उपभोक्ताओं को बिना लेट फीस के ढाई वर्ष से अधिक समय के बिल की एकमुश्त अदायगी से राहत देने की मांग की है।
उधर अधिशासी अभियंता घुमारवीं सतीश शर्मा ने संपर्क करने पर कहा कि बिलिंग स्टाफ की कमी के चलते उपरोक्त समस्या सामने आई है। जिसका शीघ्र स्थाई निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा देय तिथि तक भुगतान न करने पर उपभोक्ताओं से कोई विलंब शुल्क नहीं वसूला जाएगा।