बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में किए योजनाओं के लोकार्पण

खबर को सुनें

 घुमारवीं।खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने लगभग 17 लाख रुपये की घुमारवीं क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण कर जनता समर्पित किया ।उन्होंने पलासला में लगभग 5 लाख रु सामुदायिक केन्द्र, मौहडा में लगभग 3 लाख रुपये महिला मण्डल भवन , चैली में लगभग 2 लाख 75 हजार रुपये सामुदायिक शैड , बम्बोल में लगभग 4 लाख रु सामुदायिक भवन तथा गोयल में लगभग 2 लाख रु के महिला मण्डल भवन का लोकार्पण किया । इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्या सुनी तथा सभी समस्याओं का निपटारा मोके पर किया ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह भवन गांव की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे । उन्होंने नवगठित ग्राम पंचायत पलासला बनने के लिए यहां के लोगों को बधाई दी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि पंचायत में विकास के लिए आने वाले समय में इस पंचायत को सर्वसम्मति से निर्विरोध पंचायत चुने । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार विकास कार्यों को लेकर लगातार गतिशील है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के हर गांव और घर की चिंता है प्रदेश के हर गांव शहर में पेयजल, सड़क ,शिक्षा ,स्वास्थ्य तथा बिजली इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं घर द्वार पर पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में जनता को अपनी समस्याएं के समाधान के लिए सरकार के पीछे भागना पड़ता था , लेकिन अब बदलाव आया है, यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान करने के लिए उनके घर द्वार पर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही 1100 नंबर पर डायल करके अपनी समस्या को दर्ज करवा सकता है। कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए जन मंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया था ,जिसके अंतर्गत लोगों की लाखों समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया गया लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण जनमंच कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा । उन्होंने कहा की अब इसे माह नवंबर के प्रथम रविवार 8 नवंबर से जन मंच कार्यक्रम पुनः शुरू किया जा रहा है ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर ही सुनिश्चित किया जा सके । इस अवसर उन्होंने महिला मंडल पलासला 25 हजार रु महिला मंडल के समान खरीदने के लिए घोषणा की । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य परषोत्तम शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ,मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश पटियाला , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश ठाकुर , महामंत्री महिला मोर्चा रीना ठाकुर , सेक्टर प्रभारी केशवानंद, खंड विकास अधिकारी जीत राम , अधिशाषी अभियंता विधुत अनिल सहगल , उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button