शिमला में दो हादसों में पांच लोगों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पिछले 24 घंटों में दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई।
चैापाल के खिड़की में एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। सभी युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। यह हादसा चैपाल से लगभग 14 किलोमीटर दूर खिड़की व मडावग के बीच हुआ जहां एक कार करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो भाइयों सहित तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह तीनों युवक बमटा में एक शादी समारोह से अपने घर छैला की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान रमेश कुमार पुत्र दुगार्दत्त गांव चुड़ैल तहसील ठियोग, सुरेश कुमार पुत्र दुगार्दत्त गांव चुड़ैल तहसील ठियोग, संजू पुत्र मोहनलाल गांव चुडैल तहसील ठियोग के रूप में की है। उधर, डीएसपी चैपाल राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
वहीं ढली में बीती रात को चूरट सड़क पर एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। पुलिस ने मृतकों की पहचान पवन कुमार पुत्र गुलाब सिंह गांव दिगर पटगैहर और सुरेश कुमार पुत्र रामकृष्ण गांव जुब्बड मुंडाघाट के रूप में हुई है। जबकि एक व्यक्ति निटू पुत्र रमेश कुमार गांव पटगैहर को चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है।