हिमाचल
हिमाचल में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत, 173 नए मरीज
शिमला। हिमाचल में शनिवार को पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 173 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 20 हजार से पार हो गया। प्रदेश में अभी भी 20213 संक्रमितों में से 2605 एक्टिव केस हैं। शनिवार को तीन ने शिमला, एक ने कांगड़ा व एक संक्रमित ने हमीरपुर में दम तोड़ दिया। 24 घटों के दौरान प्रदेश में 182 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। राज्य में अब 17296 लोग कोरोना को मात दे चुके है। शनिवार को मंडी में कोरोना के 58, कुल्लू में 32, शिमला में 22, सोलन में 16, कांगड़ा में नौ, हमीरपुर मे ंआठ, सिरमौर और लाहुल-स्पीति में सात-सात, ऊना में छह, बिलासपुर में पांच व चंबा में तीन संक्रमित मिले। राज्य में कोरोना से अब तक 285 मौतें हो चुकी है।