लाहौल स्पीति में सीजन का पहला हिमपात

शिमला। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और चंबा जिले के पांगी और भरमौर इलाकों में सीजन की पहला हिमपात हुआ है। लाहौल स्पीति के प्रवेश द्वार रोहतांग,कुंजुम दर्रा, बारालाचा पास सहित अनेक स्थानों पर बर्फबारी हुई । बारालाचा दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात होने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। दारचा व सरचू में कई वाहन भी फंस गए हैं। हालांकि इस वर्ष अटल टनल से लाहुल के लिए यातायात खुला है। ऐसे में इस बार घाटी के लोगों को राहत हुई है। ऐसे में घाटी का तापमान भी माइनस तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है। अभी भी मौसम के तेवर बदले हुए है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अगले चौबीस घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में रात के समय बारिश हुई है जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। राजधानी शिमला में आसमान पर हल्के बादल छाये रहे लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के आसार नहीं है।