शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
शिमला के लोअर बाजार के शो रूम में आग से लाखों का नुकसान
शिमला। लोअर बाजार में शनिवार सुबह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों की पता नहीं चल पाया है लेकिन इसका कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में बंदना इम्पोरियम की दूसरी मंजिल में सुबह लगभग साढ़े दस बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्न शमन कर्मचारी आग मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा जा सका। आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।