देश-दुनिया
राजकोट के अस्पताल में आग
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट के एक अस्पताल में आग लगने के कारण लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है, “राजकोट के एक अस्पताल में आग लगने से जान माल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। मेरी सांत्वना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है।