किसान इस तिथि तक करवाएं रबी फसल का बीमा
कुल्लू । कृषि उपनिदेशक कुल्लू डा. पंजवीर ठाकुर ने सूचित किया हैकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में रबी सीजन में फसलों का बीमा किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा रबी सीजन-2020-21 में फसलों का बीमा करवाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में गेहूं की फसल के लिए प्रति हैक्टेयर 30 हजार रूपए का बीमा किया जाएगा तथा इसके लिए प्रति बीघा किसान को 36 रूपए प्रीमियम अदा करना होगा। बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2020 होगी। इसी प्रकार जौ की फसल के लिए प्रति हैक्टेयर बीमा राशि 25 हजार रूपए होगी , इसमें किसान को प्रति बीघा प्रीमियम 30 रूपए देना होगा। इसके लिए भी बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2020 होगी। इन दोनों फसलों के लिए बीमा एग्रीकल्चर इंश्यारैंस कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लहसुन की फसल के लिए प्रति हैक्टेयर 75 हजार रूपए का बीमा किया जाएगा। किसान को प्रति बीघा 300 रूपए प्रीमियम अदा करना होगा। इसके लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर, 2020 निर्धारित की गई है तथा बीमा एसबीआई जनरल इंश्योरैंस कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। ।
उन्होंने जिला कुल्लू के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी फसल का बीमा अंतिम तिथि से पहले भी उपरोक्त कंपनियों के माध्यम से करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए खंड के विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी एवं बीमा करवाने के लिए उपरोक्त कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।