किसान उठाएं इस परियोजना का लाभ-जलशक्ति मंत्री
हमीरपुर। जलशक्ति, उद्यान, राजस्व और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को व्यास नदी के साथ लगते विकास खंड बमसन और सुजानपुर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके वहां उद्यान विभाग की एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत फल पौधारोपण की संभावनाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बमसन की ग्राम पंचायत खनौली के सचूही तारपोल और चौक गांव, सुजानपुर की ग्राम पंचायत के खैरी, ग्राम पंचायत बीड़ बगेहड़ा के पुआड़ तथा ग्राम पंचायत कुडाना के बाहडू और बैरी गांवों के निरीक्षण के दौरान स्थानीय कृषकों से एचपी शिवा परियोजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत हर गांव में फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी जमीन से झाडिय़ां इत्यादि हटाकर खेतों को साफ करने वाले किसानों को शिवा परियोजना के अंतर्गत तुरंत लाभान्वित किया जाएगा। ऐसे किसानों को उच्च क्वालिटी के फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। गड्ढों की खुदाई, बाड़बंदी, टपक सिंचाई योजना, गोबर की खाद तैयार करने और अन्य आवश्यक कार्यों का सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। इस अवसर पर सुजानपुर की एसडीएम शिल्पी बेक्टा, उद्यान विभाग के कार्यकारी उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।