सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending

राजगढ़ बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान आई आग की चपेट में, लाखों का नुकसान

खबर को सुनें

राजगढ़। राजगढ़ बाजार में शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया। । दुकान धू-धू कर जल उठी और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। ऐसे में दुकान के मालिक नीरज कुमार को लाखों का नुक्सान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को फौरी राहत के तौर पर 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ में डाकघर के पास नीरज कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में अचानक ही आग लग गई। दुकान में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु लपटें इतनी तेज थी कि सफलता हाथ नहीं लगी और आंखों के सामने ही दुकान जलकर राख हो गई। अग्निकांड में एलईडी, वाशिग मशीनें, पंखे व हीटर सहित अन्य सामान राख हो गया। हालांकि स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता परंतु प्रथम दृष्टया से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।



वहीं जरुर व्यापर मंडल राजगढ़ के अध्यक्ष अरविन्द राय बंटी ने सरकार से अग्नि शमन केंद्र खोलने के लिए तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है | औरकहा है कि यदि सरकार ने तुरंत इस विषय में कार्यवाही नही की तो व्यापर मंडल राजगढ़ आन्दोलन की राह अपनाने को मजबूर होगा | इस अवसर पर जिला कोंग्रेस महासचिव राजेन्द्र ठाकुर व् पूर्व व्यपार मंडल प्रधान अजय चौहन ने दूकान जलने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा की इस बारे प्रशाशन को जल्दी से जल्दी ठोस कदम लेने चाहिए और जल्दी ही राजगढ़ में अग्निशमन खोलना चाहिए।  उधर स्थानीय लोगो का कहना है की जब दुकान में आग लगी थी तो उस समय दूकान में जाना बड़ा ही मुश्किल था लेकिन ग्राम पंचायत टिकर के उप प्रधान श्याम सिंह ठाकुर ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर पानी की बाल्टीयो से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया और हिमत दिखाकर अन्य लोग भी सहयोग करने में जुड़ गये तब जाकर आग पर काबू पाया गया। श्याम सिंह की हिमत की शहर में लोग प्रशंसा कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button