बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति ठप
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल टौणी देवी में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 10, 11 और 12 नवंबर को गांव कलंझड़ी, लोहारी, ख्याह, भड्डू, धंगोटा, पनयाला, बलौंगणी, भरनांग और साथ लगते गांवों में प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता सीएल शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।