बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
हमीरपुर। विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 11 नवंबर को डुग्घा, दोसडक़ा के कुछ क्षेत्रों, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहनी, लंबलू, बरोहा, भिड़ा, टिक्कर के कुछ क्षेत्रों, गसोता, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और साथ लगते गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।