हिमाचल
कोरोना से आठ और रोगियों की गई जान
शिमला। हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से आठ मरीजों की मौत हे गई । नेरचौक कोविड अस्पताल नेरचौक मे पांच और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सारी वार्ड में भी दो मौतें हुई हैं, जिनका अभी कोविड टेस्ट होना है। कोरोना संक्रमण के चलते जो पांच मौतें हुई है उनमें एक बिलासपुर और चार मंडी जिला के रहने वाले थे। कोरोना संक्रमण के चलते नेरचौक में मंडी जिला के संधोल के तरडोला क्षेत्र के 58 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार की रात आठ बजे के करीब मौत हुई है।