हिमाचल में कोरोना से आठ की जान गई, 334 नए मरीज
शिमला। प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को आठ संक्रमितों की जान चली गई। मंगलवार को सुजानपुर के डोली गांव की 75 वर्षीय वृद्धा ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। बिलासपुर सदर की 49 वर्षीय महिला और कंडाघाट के 35 साल के कोरोना मरीज ने आईजीएमसी में दम तोड़ा। इसके अलावा शिमला में 73 और 80 साल की दो और वृद्धाओं की जान चली गई है। इसके अलावा कांगड़ा में दो और मंडी में एक कोरोना पीडि़त की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 338 हो गई है।
हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 334 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 89 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 84, कुल्लू में 59, कांगड़ा में 28, बिलासपुर में 19, चंबा और ऊना में 14-14, लाहुल-स्पीति में 12, सोलन में आठ, किन्नौर में तीन तथा हमीरपुर और सिरमौर में दो-दो नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 22932 तक पहुंच गई है।