शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
शिमला में भूकंप का झटका
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सोमवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का झटका एक बजकर बीस मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। लोग घरों से बाहर निकल आए।हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र जिला शिमला ही रहा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चंबा और बिलासपुर में भूकंप का झटका महसूस किया गया था।