विविध
चंबा में भूकंप के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके शुक्रवार सुबह चंबा जिले में आए। भूकंप की तीव्रता 2.9 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
चंबा जिले में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई है। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे पहले 24 अक्टूबर को भी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी।