शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

करीब 13 लाख लोग चुनेंगे मंडी का सांसद, मंडी प्रशासन की तैयारी पूरी

खबर को सुनें

मंडी। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 30 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। अरिंदम चौधरी ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार और तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
6 जिलों के लोग चुनेंगे मंडी का सांसद
अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इनमें मंडी के 9 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्र, शिमला के रामपुर और चंबा के भरमौर क्षेत्र के साथ किन्नौर और लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। गौरतलब है कि मंडी का धर्मपुर क्षेत्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 99 हजार 756 मतदाता हैं। इनमें 6 लाख 38 हजार 756 महिला मतदाता और 6 लाख 47 हजार 619 पुरुष वोटर हैं। सर्विस वोटर की संख्या 13374 हैं।  विदेश में रह रहे 2 प्रवासी निर्वाचक हैं। इसके अलावा तीसरे जेंडर के 5 मतदाता हैं।
34 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी करवाएंगी मतदान
बनेंगे 34 आदर्श मतदान केंद्र

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में हर विधानसभा हल्के में दो मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित होंगे।इस प्रकार पूरे संसदीय क्षेत्र में 34 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिनपर महिला कर्मी ही मतदान करवाएंगी । इसके अतिरिक्त मंडी संसदीय क्षेत्र में हर विधानसभा हल्के में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यहां मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। हर विधानसभा क्षेत्र के 50 फीसदी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी।
2365 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 2365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर पोलिंग बूथ पर करीबन 8-8 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनमें हर बूथ पर 4 मतदान कर्मियों के अलावा 2 सुरक्षा कर्मी, 1 बूथ स्तरीय अधिकारी और कोरोना के चलते स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को 1 स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर रहेगा।इस तरह करीब 19 हजार कर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी। चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास का कार्य किया जा चुका है और 28 अक्तूबर को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई हैं। चुनाव कर्मियों की आवाजाही के लिए एचआरटीसी की  400 बसें लगाई गई हैं।
शराब की बिक्री व वितरण पर पाबंदी
अरिंदम चौधरी ने कहा कि चुनावों एवं मतगणना के दृष्टिगत मंडी संसदीय क्षेत्र में होटलों, ढाबों, दुकानों अथवा अन्य निजी व सार्वजनिक स्थानों पर शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थाे की बिक्री व वितरण पर पाबंदी रहेगी । यह पाबंदी मतदान से 48 घंटे पूर्व से मतदान व मतों की गिनती की प्रक्रिया सम्पन्न होने तक लागू रहेगी ।
अधिसूचना के अंतर्गत आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
आग्नेयास्त्रों के साथ चलने पर प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से मतदान वाले दिन  आग्नेयास्त्रों को साथ लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है । इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए  हैं।  यह आदेश चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक लागू रहेंगे।उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में चुनावी प्रचार से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं की जा सकेगी।
30 अक्तूबर को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 30 अक्तूबर को मतदान के दिन मंडी जिला में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। मतदान के दिन मंडी जिला में सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। दैनिक वेतन भोगियों के लिए भी इस दिन सवैतनिक अवकाश रहेगा। प्रदेश के विभिन्न भागों में सेवारत मंडी जिला से संबंधित कर्मचारियों को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जा सकता है। इसके लिए उन्हें अपने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी की ओर से जारी मतदान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
कोरोना संक्रमितों-80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष व्यवस्था
अरिंदम चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार कोरोना संक्रमितों-80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल बैलेट के जरिए भी वोट डालने की व्यवस्था की थी। उन्होंने बताया कि मंडी जिले में 80 साल से अधिक आयु और चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों तथा कोरोना संक्रमित श्रेणी में 13463 लोगों ने आवेदन किया था, इनमें से 8969 पात्र लोगों को डाक मतपत्र जारी किए गए जिनमें से अब तक 8243 लोग अपने मताधिकार कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि इसके अलावा मतदान केंद्रों में पर भी बुजुर्गों व दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष सुविधा के प्रबंध किए गए हैं।  कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी, उनके लिए मतदान के आखिरी घंटे में मतदान के लिए व्यवस्था रहेगी।
कोरोना के चलते बरती जाएगी खास सावधानी
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मतदान प्रक्रिया में खास सावधानी बरती जाएगी। पोलिंग स्टेशनों को मतदान से पहले और बाद में पूरी तरह सैनेटाईज किया जाएगा । मतदान कर्मियों को मास्क, फेस शील्ड, ग्लव्ज इत्यादि दिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को भी मास्क और ग्लव्स दिए जाएंगे। मतदाताओं को गल्व्ज पहन कर ही ईवीएम का बटन दबाने की अनुमति होगी।
मजबूत लोकतंत्र के लिए करें मतदान
निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता संसदीय उपचुनाव में 30 अक्तूबर को अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button