शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में 8 दिसंबर को होने वाला ड्राइविंग टैस्ट रद्द

मंडी। एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि 8 दिसम्बर को पंडोह में होने वाला ड्राईविंग टैस्ट अपरिहार्य कारण से रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब ड्राईविंग टेस्ट हेतु 5 दिसम्बर को टोकन नम्बर का आबंटन नहीं किया जाएगा। ड्राईविंग टैस्ट के लिए अगलह तारीख जल्द ही में बताई जाएगी।