कर्मचारीनौकरी/युवाबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

पूर्व सैनिकों के आश्रितों को ऐसे मिलेगी नौकरी

खबर को सुनें

पूर्व सैनिकों के आश्रितों को ऐसे मिलेगी नौकरी

आरक्षित पदों को बैचवार भरने की प्रकिया शुरू, 25 सितम्बर तक करें आवेदन

कुल्लू। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू के तहत पूर्व सैनिकों के आाश्रितों के आरक्षित पदों को बैचवार भरने की प्रकिया शुरू कर दी है। पूर्व सैनिक कोटे के सभी आश्रितों  को प्रदेश मे रिक्त चल रहे टीजीटी आर्टस टीजीटी नाॅन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल के पदों पर अब पूर्व सैनिकों की विवाहित लडकियां भी आवेदन कर सकेगीं । पूर्व सैनिकों के कोटे से जूडे टैट पास बैच वार उक्त सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस सदर्भ मे अभ्यर्थी अपने आवेदन 25 सितम्बर 2020 तक उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय मे जमा करवा सकते हैं।
उपनिदेशक सीता राम बंसल ने कहा की टीजीटी के सम्बन्धित पदों पर वैचबाईज काउसंलिंग उप निदेशक उच्च शिक्षा कुल्लू के कार्यालय मे 29 सितम्बर को होनी निश्चित की गई है। उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय से प्राप्त सुची के अनुसार बुलावा पत्र जारी कर दिए हैं तथा उपरोक्त वैच से सम्बंधित किसी भी उम्मीदवार के नाम किसी कारण वश रोजगार कार्यालय की ओर से जारी न होने पर वे अभ्यर्थी भी अपने सभी दस्तावेजों को 25 सितम्बर तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। बिना बुलावा पत्र के भी अभ्यर्थी काउंसलिग में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के दिन सभी उमीदवारों को अपने निम्नलिखित मूल दस्तावेज के साथ एक छायाप्रति सेल्फ अटेस्टेड करके साथ लाने को कहा गया है।
इनमें जाति प्रमाण पत्र, बी. एड. उत्तीर्ण तिथि, टेट सर्टिफिकेट, बी ए अथवा  बी.काॅम, बी.एस.सी.ए, पिछड़े क्षेत्र व पंचायत से संबंध रखने वाले एवं भूमि रहित परिवार, भूमिहीन परिवार जिनके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि हो सम्बंधित राजस्व अधिकारी से प्रमाणित होनी चाहिए! नाॅन एम्पलायमेंट प्रमाण पत्र जिसमे यह सत्यापित हो की परिवार से कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है, विधवा तलाकशुदा एकल महिला, दिव्यांग आदि का प्रमाण पत्र, पांच वर्ष तक का अधिकतम अनुभव आदि शामिल हैं।
पदों का ब्यौरा देते हुए उपनिदेशक ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के वार्ड के लिए टीजीटी कला में 45, नाॅन मेडिकल में 26 तथा मेडिकल में 18 पद भरे जाएंगे। बैच की यदि बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए टीजीटी कला में 2003 बैच, नाॅन मेडिकल में 2004 तथा मेडिकल में 2009 बैच के उम्मीदवारों को लिया जाएगा। ओबीसी टीजीटी नाॅन मेडिकल 2006 बैच को लिया जाएगा जबकि कला व मेडिकल में कोई पद नहीं है। अनुसूचित जाति के लिए ये बैच क्रमशः 2006, 2018 तथा 2017 रहेगा जबकि अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 2011, 2019 तथा 2019 बैच रहेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button