सोलन में डीसी और एसपी खुद सड़कों पर उतरे, और ये दी चेतावनी
सोलन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को हल्के में लेकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सोलन जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए आज स्वयं डीसी व् एसपी सोलन ने पैदल बाजार में जाकर लोगो को जागरूक किया। इस दौरान डीसी के सी चमन ने कमान संभालते हुए मुख्या बाजार में दुकानदारों को ग्राहकों के हाथो को सेनटाईज करवाने और बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान न देने के हिदायत दी । वहीं बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगो के मौके पर ही चालान कटे गए और जुर्माना वसूला गया। ।
डीसी और एसपी सोलन ने पूरे बाजार का चककर लगाकर लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दी और कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी एडवाजरी की अनुपालना करने की अपील भी की। नगर निगम ने इस दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगो को सही ढंग से मास्क लगाने और परस्पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में भी जागरूक किया। डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिस के बचने के लिए हम सबको मास्क लगाना,सोशल डिस्टेंसिंग और हेण्ड सेनिटाइजेशन का ध्यान रखना है उन्होंने कहा कि जिला में किस भी शादी व् सार्वजनिक कार्यक्रमों में 50 लोगो से ज्यादा इकट्ठ न हों अन्यथा संचालक पर कोविड के एकेडमिक एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।