बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर जिले में पानी के लिए करोड़ों की योजनाएं

खबर को सुनें

बिलासपुर।जल शक्ति विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में कुल स्वीकृत 36 योजनाओं पर 181 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला बिलासपुर में जून, 2021 तक हर घर में नल से शुद्ध जल पहुचानें का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला के समस्त आंगनवाडी, बालवाडी, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, ओल्डेज होम इत्यादि में 25 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण रूप से सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश पूरे देश में अन्य राज्यों की तुलना बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रदेश को तीन किश्तें मिल चुकी और चतुर्थ किश्त की मांग की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के कारण पूरे राष्ट्र में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से अली खड्ड पुल के नीचे बांध बनाने के लिए शीघ्र कार्य करने को कहा ताकि यहां से सिंचाई की योजना बना कर जिला के किसान, बागवान लाभान्वित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button