अपराध/हादसे
पुलिस ने व्यक्ति को अफीम सहित दबोचा

बिलासपुर। पुलिस स्टेशन कोट कहलूर के अनुसार एसएचओ/एसआई अशोक कुमार की तहरीर पर एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसआई अशोक कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि जब वह गुरुवार रात करीब 08:10 बजे अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे।तब गुप्त सूचना मिलने उन्होंने एक व्यक्ति के कब्जे से 15 ग्राम अफीम बरामद की। व्यक्ति मोहल्ला कराली वाला बेदी कॉलोनी अकादमी रोड ,तहसील आनंदपुर साहब ,जिला रोपड़ पंजाब से संबंध रखने वाला है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।