बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
झंडूता पुलिस ने कार चालक से बरामद की चरस

झंडूता। झंडूता पुलिस ने एएसआई संतोष कुमार की तहरीर पर एनडीपीएस ऐक्ट के तहत एक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसआई संतोष कुमार ने तहरीर में बताया कि जब वह अन्य कर्मचारियों के साथ नेरस में ट्रैफिक चैकिंग पर थे तब एक कार गेहड़वीं की तरफ से आई। कार की जांच की गई तो चालक के कब्जे से 60 ग्राम चरस बरामद की गई। चालक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है।