क्रिकेट : कुल्लू में खूब लगे चौके और छक्के
कुल्लू। स्वर्गीय श्री मदन लाल शर्मा मेमोरियल कप, टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खूब चौके और छक्के लगे। खराल फाइटर्स ने टूर्नामेंट के मंगलवार को हुए मैच के दौरान बाशिंग वाईपर्स को 3 विकेट से हराया। बाशिंग विपर्स के कप्तान सुमेर सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए चुना। उन्होंने 20 ओवरों में 102 रन बनाए। चंदर की अगुवाई में खरल फाइटर्स ने 19 वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान के साथ मैच को जीत लिया। विक्रांत ने 3 विकेट लिए और 24 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच ट्रक डायनामाइट्स और लग वैली चार्जर्स के बीच हुआ था। लग वैली चार्जर्स के कप्तान खुशाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए निष्चय किया । उन्होंने 20 ओवर में 91 रन बनाए। शैली के नेतृत्व में ट्रक डायनामाइट्स ने स्कोर का पीछा किया और 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की जिसमें शशांक 55 रन बनाकर नॉट आउट रहे । ट्रक डायनामाइट्स के शुभम शर्मा को 5 विकेट हॉल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अयान शर्मा ने मोमेंटो देकर मैन ऑफ द मैच का सम्मानित किया।