कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू
ढालपुर वारियर्स ने मौहल टाइगर्स पर दर्ज की शानदार जीत
कुल्लू।आज कुल्लू में मौहल टाइगर्स और ढालपुर वारियर्स के बीच पहला मैच खेला गया। ढालपुर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, ढालपुर वारियर्स के कप्तान लखन, मौहल टाइगर्स के कप्तान मोंटी हैं।मौहल टाइगर्स ने 150 बनाए। जीतने के लिए ढालपुर को 151 की जरूरत थी।19 वें ओवर में ढालपुर ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।ढालपुर वारियर्स टीम की ओर से 22 रनों के लिए ,5 विकेट के साथ कमलेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।