कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
ट्रक डायनामाइट्स ने खरल फाइटर्स को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

कुल्लू। कुल्लू सुुुुुुपर लीग का दूसरा मैच आज ट्रक डायनामाइट्स और खरल फाइटर्स बीच खेला गया। जिसमें ट्रक डायनामाइट्स ने 20 ओवरों में 194 रन बनाए। वहीं खरल फाइटर्स सौ का आंकड़ा भी पार नहीं सके। और 95 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। खरल फाइटर्स के लिए अरमान ने 5 विकेट लिए। ट्रक डायनामाइट्स के शशांक शर्मा ने 68 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अयान शर्मा ने बताया कि ट्रक डायनामाइट्स बनाम ढालपुर वॉरियर्स के बीच कल सुबह 11:30 बजे फाइनल खेला जाएगा।