शिमला में यहां बिकेंगे पटाखे
शिमला। जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बताया कि शिमला नगर निगम क्षेत्र में पटाखों की बिक्री एवं भण्डारण केवल चिन्हित स्थानों पर होगा। उन्होंने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित इन स्थानों आईस स्केटिंग रिंक, गोपाल मंदिर बालुगंज के सामने मैदान, लोक निर्माण विभाग पार्किंग संजौली, खलीनी बाईपास रोड, बैडमिंटन कोर्ट समीप साईं भवन व शिव मंदिर न्यू शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में समरहिल मैदान, ढली-संजौली बाईपास समीप पेट्रोल पंप, पंचायत मैदान भट्टाकुफर, रानी मैदान कुसुम्पटी, शिव शक्ति मंदिर मैदान टुटू, नगर निगम पार्किंग, सैक्टर-3, न्यू शिमला व ढली-संजौल बाईपास का बस अड्डा में पटाखों की बिक्री की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला एवं लोक निर्माण विभाग शिमला इन चिन्हित स्थानों पर स्टाॅलों को आंबटित करेगा तथा पुलिस एवं अग्निश्मन विभाग किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत उचित कदम उठाएगा।
आदित्य नेगी ने बताया कि यह आदेश 6 नवम्बर, 2020 से 15 नवम्बर, 2020 तक तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सुरक्षा की दृष्टि से आदेशों की अवहेलना करने वालों पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला दण्डाधिकारी ने स्थानीय लोगांे से सहयोग की अपील की है।