शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

शिमला में पटाखों की बिक्री के लिए ये स्थान किए गए निर्धारित

खबर को सुनें

शिमला।जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला ग्रामीण उपमण्डल में दिपावली पर्व के मध्य नजर पटाखों की बिक्री के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा स्थान चिन्हित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सुन्नी तहसील में नगर पंचायत सुन्नी, चैड़ा नाला बसन्तपुर-जगोटी नाला, गांव नडुखर व जुब्बड़/दुर्गापुर, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पंचायत मैदान भट्ठाकुफर, रानी मैदान कुसुम्पटी, समीप शिव शक्ति मंदिर टुटू, बैंडमिंटन कोर्ट साईं भवन व शिव मंदिर न्यू शिमला, नगर निगम पार्किंग सैक्टर-3, न्यू शिमला, ढली-संजौली बाईपास बस स्टाॅप, समीप पुलिस चैकी विकासनगर, कुफरी बाजार, थड़ी पंचायत मैदान, मशोबरा बाजार, नालदेहरा बस अड्डा व बल्देयां बस अड्डा।उन्होंने बताया कि उप तहसील जुन्गा में चायल क्राॅसिंग, विपणन कमेटी भवन कोटी व ग्राम पंचायत जनेड़घाट का मैदान।उपायुक्त ने बताया कि उप-तहसील धामी में खेल का चैरा।

आदित्य ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार पटाखों की बिक्री के स्टाॅलों व स्थानों को चिन्हित करेंगे तथा पुलिस एवं अग्निश्मन विभाग सुरक्षा के दृष्टिगत समन्वय स्थापित करेंगे, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button