नौकरी/युवासोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending
जेबीटी के लिए 15 जुलाई को आयोजित होने वाली कांउसलिंग स्थगित

ऊना। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को जेबीटी का एक पद दिव्यांग श्रेणी(आॅर्थो) में भरने हेतू आयोजित होने वाली कांउसलिंग को किन्ही प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।