नौकरी/युवासोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

टीजीटी आर्टस व नॉन मेडिकल/मेडिकल के पदों हेतू काउंसलिंग 7 व 8 को

ऊना। जिला रोजगार कार्यालय ऊना, अम्ब, बंगाणा व हरोली द्वारा टीजीटी आर्टस, नॉन मेडिकल व मेडिकल (टैट पास) अभ्यार्थियों के नाम उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना को प्रायोजित किए गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने बताया कि बैच वाईज़ टीजीटी आर्टस की 7 नवम्बर तथा टीजीटी नॉन मेडिकल/मेडिकल की काउंसलिंग 8 नवम्बर को प्रातः 11 बजे उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी।




बीएड बैच
उन्होंने बताया कि टीजीटी आर्टस की सामान्य श्रेणी में सितम्बर 2001, ईडब्ल्यूएस वर्ग में मई 2003, सामान्य वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 2005, ओबीसी का 2003 बैच, ओबीसी की बीपीएल श्रेणी में 2004, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 2016 बैच, एससी 2004 बैच, एससी बीपीएल श्रेणी में 2004, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अप-टू-डेट बैच, एसटी श्रेणी में 2004 बैच, एसटी की बीपीएल श्रेणी में मार्च 2006 बैच से भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य श्रेणी का 1999 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 2002 बैच, सामान्य वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 2006 बैच, ओबीसी श्रेणी से 2003 बैच, ओबीसी की बीपीएल श्रेणी में 2005 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी से अप-टू-डेट बैच, एससी श्रेणी से अगस्त 2006 बैच, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी से 2008 बैच, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की अप-टू-डेट बैच, एसटी श्रेणी से 2008 बैच, एसटी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में 2018 बैच तथा टीजीटी मेडिकल में सामान्य श्रेणी से 2002 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 2005 बैच, सामान्य वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 2007 बैच, ओबीसी श्रेणी में 2006 बैच, ओबीसी की बीपीएल श्रेणी और स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी से अप-टू-डेट बैच, एससी श्रेणी से 2006 बैच, एससी की बीपीएल श्रेणी में 2012 बैच, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अप-टू-डेट बैच, एसटी श्रेणी में 2006 बैच, एसटी की बीपीएल श्रेणी में 2013 बैच से विभिन्न पद भरे जाएंगे।




देवेेंद्र चंदेल ने बताया कि जिला ऊना से संबंधित किसी भी अभ्यर्थी का नाम यदि रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है तो वह भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी व अभ्यार्थियों की सूची इस कार्यालय की वेबसाइट http://www.ddeeuna.in/ पर उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button