कोरोना का कहर : हिमाचल में 31 और पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित
शिमला। कोरोना संक्रमण का कहर अब पुलिस कर्मियों पर भी बढऩा शुरू हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में हिमाचल पुलिस के 31 जवान संक्रमित हुए हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कोविड से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करवाया जाए।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों को सख्ती के साथ सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, हाथों को साथ रखने के साथ-साथ मास्क भी पहना जरूरी होगा। वहीं सबसे बड़ी बात ये कही गई है कि किसी भी कर्मचारी को अब छोटे-छोटे अवधि में छुट्टी नहीं मिलेगी और अकारण यात्रा से बचने के भी निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हैं। आदेशों में अधिकारियों को साफ कहा गया है कि कोविड से संबंधित दिशा-निर्देशों का अगर पालन नहीं किया जा रहा है तो ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।