कोरोना का कहर : हिमाचल में 21 की मौत, 709 नए मरीज

शिमला। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। जहां मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं नए मरीज भी आ रहे हैं। मंगलवार को 21 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि दून के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी सहित संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए हैं।
मंगलवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में छह मौतें हुई। इनमें कुल्लू, मंडी, बिलासपुर के मरीज शामिल हैं। टीएमसी में भी पांच मरीजों की मौत हुई, जिनमें चार मरीज पालमपुर के राजपुर, शाहपुर के रच्छयालु, ज्वालामुखी के पकलोह और धर्मशाला के कनेड़ , एक चंबा से शामिल है। 21 मौतों के साथ हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 656 हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए। इनमें 200 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं। कांगड़ा में 159, मंडी में 85, सोलन में 75, कुल्लू में 56, चंबा में 36, बिलासपुर में 33, सिरमौर में 17, ऊना में 16, हमीरपुर में 15, लाहुल-स्पीति में 12 तथा किन्नौर में पांच नए मरीज मिले हैं।