सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सबको निशुल्क लगाएंगे कोरोना की वैक्सीनः वीरेंद्र कंवर

खबर को सुनें

ऊना। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य, कृषि तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत कुरियाला में 7.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के बीच सभी वर्गों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है तथा कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क तथा दो गज की दूरी आवश्यक है। कोरोना सहित अन्य रोगों के मरीजों का पता लगाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया है, जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे तथा लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी इस सर्वे में ईमानदारी के साथ जानकारी दें, ताकि कोरोना की रोकथाम में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक कोरोना का वैक्सीन आने की उम्मीद है, जिसे सभी को निशुल्क लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बीघा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5000 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 1.50 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को इस योजना के साथ जोड़ा गया है। एक बीघा योजना में प्रत्येक लाभार्थी महिला को मनरेगा के तहत रोज़गार पाने का अधिकार होता है। इसके अलावा महिलाओं के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है तथा पहाड़ी भूमि को समतल करने, पानी को चैनेलाइज़ करने, वर्मी कम्पोस्ट पिट स्थापित करने और बीज खरीदने के लिए अनुदान भी मिलता है। प्रदेश सरकार इस योजना के तहत 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button