कोरोना : हिमाचल में यहां दो लोगों ने दम तोड़ा

शिमला। हिमाचल में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) में वीरवार को कोरोना से 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति को शिमला पुलिस लेकर आई थी जोकि बेसुध था। मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया था लेकिन अधिक तबीयत खराब होने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। वहीं मंडी के 80 वर्षीय व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया है। मरीज को 19 अक्टूबर को अस्पताल में दाखिल किया गया था। इसके अलावा कसुम्पटी से दो, पुराना बस स्टैंड से तीन, कुफरी से एक, न्यू शिमला से एक, खलीनी से दो, ठियोग से तीन, टिक्कर से तीन, ननखड़ी से एक, मतियाणा से दो, नेरवा से तीन, मशोबरा से एक, जुब्बल से पांच, रोहड़ू से तीन, रामपुर से 11, कुल्लू से एक, मंडी से एक और चंबा से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। मामलों की पुष्टि सीएमओ शिमला डा. सुरेखा चोपड़ा ने की है।