हिमाचल के शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित

शिमला। हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। गुरुवार सुबह मनाली में करवाए गए टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद मंत्री स्टाफ सहित होम आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। कहा कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार वह अपने घर में आईसोलेट हुए हैं। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
कोरोना के लक्षण नहीं
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह मंत्री गोविंद ठाकुर का टेस्ट हुआ और रिपोर्ट आई। रिपोर्ट के बाद अब कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर होम आइसोलेट हुए हैं। वह बुधवार को राज्य सचिवालय भी में भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कि कोरोना कोई भी लक्षण नहीं हैं। हिमाचल में कोरोना से जयराम मंत्रिमंडल के वह छठे मंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है. हालांकि, मौजूदा समय में उनके अलावा, कोई मंत्री कोरोना संक्रमित नहीं है. सभी स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक सीएम समेत ये मंत्री हुए संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी इससे पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कैबिनेट में शामिल सुखराम चौधरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार समेत भाजपा के कई विधायक भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। बीते सप्ताह ही सीएम 23 दिन बाद कोरोना से संक्रमित होने के बाद सचिवालय लौटे थे।