देश-दुनिया
भारत में कोरोना टेस्टिंग 14 करोड़ के पार

नई दिल्ली।भारत ने आज कोविड परीक्षण के 14 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक मील का पत्थर पार कर लिया है। पिछले 24 घंटों में 8,76,173 परीक्षण किए गए हैं। भारत ने कोविड परीक्षण की अपनी प्रति दिन की क्षमता 15 लाख तक बढ़ा दी है।पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए नए मामलों में दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का 78.31% योगदान है।केरल में पिछले 24 घंटों में 5,643 नए मामलेदर्ज किए गए जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र ने करीब 5,544 नए मामले दर्ज किए। दिल्ली में कल 4,906 नए मामले दर्ज किए गए।