कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कुल्लू में मंगलवार को यहां लिए जाएंगे कोरोना सैंपल

खबर को सुनें

कुल्लू। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के विभिन्न भागों में कोविड-19 सैंपल एकत्र करने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को एमपीसीएल-एक, जरी तथा छिंजरा क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंग।इसी प्रकार, नौ दिसम्बर को बजौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यूल, हाट, क्लब हाउस व कलैहली स्कूल में सैंपल लिए जाएंगे। 10 दिसम्बर को हाथीथान, जिया, औद्योगिक क्षेत्र शमशी तथा छियोर में सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर को कलैहली गल्र्ज मोनास्ट्री की सैंपलिंग की जाएगी। 12 दिसम्बर को पारला भुंतर व भुंतर बाजार में लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। 13 दिसम्बर को खोखण, शाढ़ाबाई व मशगान में कोविड-19 सैंपलिंग की जाएगी।डाॅ. सुशील ने कहा कि जिला को कोरोनामुक्त करने के लिए जरूरी है कि हर उस व्यक्ति का पता चल सके जो लक्षणों अथवा बिना लक्षणों के कोरोना पाॅजिटिव घूम रहा है। ऐसा करने से जहां संक्रमित व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सकेगी, वहीं दूसरों को भी उससे संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा।उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट के लिए आगे आएं और अपने आपको, अपने प्रियजनों को तथा समाज को इस भयाभय महामारी के खतरे से बाहर निकालने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समय पर संक्रमण का पता चलने से रोगी का उपचार हो जाता है, अन्यथा देरी हो जाने पर रोग व्यक्ति को बुरी तरह से घेर लेता है जो प्राणों के लिए घातक बन सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लक्षण होने के बावजूद अपना टेस्ट नहीं करवाते और नतीजन कोरोना भयावह रूप धारण कर लेता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। यह टेस्ट महज चंद सैकेण्ड में हो जाता है और व्यक्ति को किसी प्रकार की पीड़ा नहीं होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button