बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
कोरोना : हमीरपुर और ऊना जिलों में यहां लगेंगी पाबंदियां और मिली छूट

ऊना जिला के 13 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल
ऊना। जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एनएसी गगरेट के वार्ड नं० 3 में अनुराग व कार्तिक के घर , गगरेट के वार्ड नं० 6 में विमला देवी के घर, गगरेट के वार्ड नं० 4 में रीना देवी के घर, गगरेट के वार्ड नं० 1 में संतोष देवी के घर से राकेश कुमार व महिंद्र के घर, अंबोटा के वार्ड नं० 7 में मोनिका देवी के घर से वीरेंद्र कुमार के घर, डंगोह खुर्द के वार्ड नं० 5 में सुधा शर्मा के घर, दियोली के वार्ड नं० 3 में रेनु वाला के घर, बड़ोह के वार्ड नं० 7 में सागरी देवी के घर, चताड़ा के वार्ड नं० 5 में सुखदेव के घर, चताड़ा के वार्ड नं० 6 में मीनाक्षी वशिष्ट के घर, संतोषगढ के वार्ड नं० 3 में सुनीता देवी के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि एनएसी गगरेट के वार्ड नं 3 के शेष हिस्से, गगरेट के वार्ड नं० 6 के शेष हिस्से, गगरेट के वार्ड नं० 4 के शेष हिस्से, गगरेट के वार्ड नं० 1 के शेष हिस्स, अंबोटा के वार्ड नं० 7 के शेष हिस्से, अंबोटा के वार्ड नं० 7 के शेष हिस्से, डंगोह खुर्द के वार्ड नं० 5 के शेष हिस्से, दियोली के वार्ड नं० 3 के शेष हिस्से, बड़ोह के वार्ड नं० 7 के शेष हिस्से, बफर जोन घोषित किया गया है।
हमीरपुर के 3 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 4 में हटाई पाबंदियां
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 3 ग्राम पंचायतों के 3 वार्डों में कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 3 ग्राम पंचायतों के 4 वार्डों के कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
पहले आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत जंगलरोपा के वार्ड नंबर एक गांव कसवार में सिर्फ दिनेश कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत फमोहल के वार्ड नंबर 3 गांव दलयाहू में किशोरी लाल और ज्ञान चंद के घर, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत कैहरवीं के वार्ड नंबर एक गांव कैहरवीं में संजीव कुमार, संतोष कुमार, दुनी चंद और हेमराज के घर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 2 गांव टपरे, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत री के गांव री और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 2 तथा 3 के कुछ घरों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इन घरों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 3 ग्राम पंचायतों के 3 वार्डों में कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 3 ग्राम पंचायतों के 4 वार्डों के कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
पहले आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत जंगलरोपा के वार्ड नंबर एक गांव कसवार में सिर्फ दिनेश कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत फमोहल के वार्ड नंबर 3 गांव दलयाहू में किशोरी लाल और ज्ञान चंद के घर, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत कैहरवीं के वार्ड नंबर एक गांव कैहरवीं में संजीव कुमार, संतोष कुमार, दुनी चंद और हेमराज के घर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 2 गांव टपरे, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत री के गांव री और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 2 तथा 3 के कुछ घरों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इन घरों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।