शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने ली ग्यारह लोगों की जान

खबर को सुनें

शिमला।हिमाचल प्रदेश में कोरोना से  बीते पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश  में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 349 पहुंचा। इसके साथ 124 नये मामले दर्ज किये गए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों का आंगडा 23 हजार के पार पहुंच गया है।  शिमला के आईजीएमसी में 3, कांगडा में 3, मंडी में दो, कुल्लू में दो, किन्नौर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में बुधवार शाम तक तक कोरोना संक्रमण के 124 नए मामले सामने आए। इन मामलों में शिमला में 37, सिरमौर में 12, सोलन में 14, बिलासपुर में 11, चंबा में 13, हमीरपुर में 7, कांगडा में 12, कुल्लू में तीन और मंडी जिले में 15 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मंडी जिले में मकरीड़ी और चौंतड़ा स्कूल के दो शिक्षकों समेत 32 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। स्कूलों को सैनिटाइज कर दिया गया है। स्कूल के सारे स्टाफ का कोविड टेस्ट होगा। प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ठाकुर का कहना है कि शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया गया है। शिक्षिका के संपर्क में आने वालों के कोविड-19 टेस्ट करवाए जाएंगे। उधर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैंतड़ा में भी एक शिक्षिका पॉजिटिव आई है, जिसे होम आइसोलेट किया गया है। हालांकि उक्त शिक्षिका में किसी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं है। लेकिन, एहतियात के तौर पर लिए गए कोविड-19 के रैपिड एंटीजन टेस्ट में उक्त शिक्षिका के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है।

प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। संजीव ने कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 17 दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले बुखार की शिकायत थी। दवाई लेने के बाद बुखार थोड़ा कम हो गया था। इसके बाद जब दोबारा बुखार हुआ तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह होम क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे सतर्क रहें और सुरक्षा के उपाय अपना कर रखें।

प्रदेश में शाम तक कोरोना से 84 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 23 हजार 56 हो गया है। इसमें से 3 हजार 148 मामले एक्टिव हैं। अभी तक 19 हजार 528 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। अब तक 349 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button