कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आयुर्वेद पर जोर

मंडी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धन्वंतरि जयंती के अवसर पर 13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला आयुर्वेद अस्पताल मंडी में आयुर्वेद दिवस का आयोजन में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण कुमार मांटा आयुर्वेद दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहेंगे।
डॉ. गोविंद राम शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 से हर वर्ष धन्वंतरि जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस कोरोना महामारी में आयुर्वेद द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने बारे लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से आयोजित किया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि आयुर्वेद दिवस का उद्धेश्य आयुर्वेद से अद्वितीय उपचार सिद्धांतों की शक्तियों पर ध्यान केन्द्रित करना है। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का उद्धेश्य आयुर्वेद प्रणाली के विभिन्न पहलुओं के माध्यम से कोरोना महामारी को रोकना है। उन्होंने बताया यह दिवस जिला में उपमण्डल स्तरीय आयर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आयोजित किया जाएगा।